यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 24 जून 2019

सीपीयू कंप्यूटर का मस्तिष्क है जिसका पूरा नाम है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट अर्थात 'मुख्य प्रक्रिया ईकाई' ये कंप्यूटर की इनपुट इकाई है। अब पहले तो हम ये जान लेते हैं कि इनपुट और आउटपुट यूनिट्स में क्या अंतर होते हैं:

1. इनपुट यूनिट्स/डिवाइस:- ये वे डिवाइस होती हैं जिनके द्वारा हम अपने निर्देश को कंप्यूटर में भेजते हैं जैसे कि कीबोर्ड, माउस, सीपीयू।
2. आउटपुट यूनिट्स/डिवाइस:' ये वे डिवाइस होती हैं जो हमारे द्वारा इनपुट डिवाइस के माध्यम से भेजे गए निर्देश का परिणाम प्रक्रिया उपरांत हम तक पहुँचाती हैं या दिखती हैं जैसे कि:- मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर।

आइये अब हम जानते हैं सीपीयू कैसे काम करता है :

इनपुट(निर्देश भेजना)-------->प्रक्रिया(सीपीयू)-------->आउटपुट(परिणाम)

अब इसे समझते हैं।
मान लीजिये कि कंप्यूटर जी से हमको एक कैलकुलेशन करानी है जो कि ये है:
2+4 =?

अब यहां पर कंप्यूटर क्या करता है इसको हम ध्यान से समझेंगे:

STEP 1: हम कीबोर्ड या माउस जोकि एक इनपुट डिवाइस है के माध्यम से कंप्यूटर को आदेश देंगे कि कैलकुलेटर (या अन्य कोई सॉफ्टवेयर जैसे कि एक्सेल) को ओपन करिये कंप्यूटर उसको ओपन करेगा और हम पुनः एक आदेश कप्यूटर जी को देंगे जोकि होगा 2+4 अब थोड़ा ठहर लेते हैं यहां पर हमको ध्यान देना होगा कि ये जानकारी हमने इनपुट डिवाइस के माध्यम से कंप्यूटर को भेजी है या इनपुट की है।

STEP 2: कंप्यूटर हमारी कमांड को एक्सेप्ट करके उसको प्रोसेस करेगा जोकि कुछ नैनो सेकंड की प्रक्रिया होगी ये सारा काम सीपीयू की जिम्मेदारी पर है ध्यान देने वाली बात है कि बिना सीपीयू हमारा कंप्यूटर कोई कार्य नहीं कर सकता है अतः यहां पर कंप्यूटर सीपीयू अपना लॉजिक व कण्ट्रोल प्रोसेसिंग से रिजल्ट को दिखाने के लिए तैयार कर देगा।
( नोट: कंप्यूटर हमारी भाषा नाहीं समझता है इसलिए वो पहले 2 और 4 को बाइनरी में कन्वर्ट करेगा फिर पुनः डेसिमल में )

STEP 3: बधाई हो आपका परिणाम ये रहा :
जोकि कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस मॉनिटर स्क्रीन पर आपको दिखा देगा।

आइये अब आपको ले चलते हैं सीपीयू की दुनिया में जहाँ हम जानेंगे सीपीयू के मुख्य घटक:

1. ALU (Arithmetic Logic Unit)

यह Unit अंकगणितीय गणनाएं (Arithmetic Calculation) करता है, जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग आदि, यह तार्किक क्रियाएं (Logical Operation) भी करता है जैसे तुलना करना, मिलान करना आदी ALU के कार्य करने की Speed Fast होती है|
2. Memory
यह Memory CPU का मुख्य अंग है, यह एक Storage Device होती है, इसका उपयोग Computer में Data को Store करने के लिए किया जाता है, इसे Computer की Main Memory, Internal Memory, Primary Memory भी कहते हैं|
3. CU (Control Unit)
यह Computer की Memory से जानकारी को प्राप्त करता है, तथा Input – Output को Control करता है Control Unit, Computer के सभी कार्यों को Control करता है|
गर आपको सीपीयू के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो कमेंट में मुझे आदेश दे सकते हैं। 
चित्र स्रोत: मेरे लैपटॉप कंप्यूटर जी के स्क्रीनशॉट्स